https://www.purvanchalrajya.com/

पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमों पर रोष, ऐप्जा संगठन ने बनाई संघर्ष की रणनीति



फर्जी मुकदमों और उत्पीड़न पर पत्रकारों का हल्लाबोल, जल्द प्रशासन को सौपा जाएगा ज्ञापन


पूर्वांचल राज्य ज़िला संवाददाता शबलू खा


पीलीभीत, पूरनपुर, पत्रकार सुरक्षा और अधिकारों को लेकर शनिवार को शहर के आसाम चौराहे स्थित राम होटल में ऑल प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने बढ़ते अत्याचार, धमकियों और फर्जी मुकदमों पर गंभीर चिंता जताई। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, लेकिन हाल के दिनों में उनके खिलाफ फर्जी मुकदमों और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं। इसे रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाने की जरूरत है। संगठन ने एकमत होकर निर्णय लिया कि यदि किसी पत्रकार पर अन्याय होता है तो पूरी टीम एकजुट होकर उसका समर्थन करेगी और प्रशासन से न्याय की मांग करेगी। पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए हर जिले और तहसील स्तर पर नए सदस्य जोड़े जाएंगे। पत्रकारों के लिए विशेष कार्यशालाओं और बैठकें आयोजित कर उन्हें कानूनी अधिकारों की जानकारी दी जाएगी। संगठन के अध्यक्ष निज़ाम अली ने कहा कि पत्रकारों की स्वतंत्रता पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी। फर्जी मुकदमे और प्रशासनिक दबाव पत्रकारिता को कमजोर करने की साजिश है, जिसे संगठन कभी स्वीकार नहीं करेगा। तहसील प्रभारी शबलू खान ने कहा: की "पत्रकार सिर्फ सच को जनता के सामने लाने का काम करते हैं, लेकिन कुछ प्रभावशाली लोग इसे पसंद नहीं करते और उन्हें दबाने की कोशिश करते हैं। ऐसे मामलों में हम कानूनी कदम उठाएंगे और प्रशासन को भी जवाबदेह बनाएंगे।"यदि किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय होता है, तो हम न्याय के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।" संरक्षक राजकुमार जी ने कहा: "यह समय एकजुट होकर पत्रकारों के हितों की रक्षा करने का है। संगठन हर पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा और सुनिश्चित करेगा कि कोई भी पत्रकार बेवजह प्रताड़ित न हो। हम सभी को अपने अधिकारों के लिए मजबूती से आवाज उठानी होगी।" बैठक में ललित शुक्ला, आफाक अशर्फी, हिकमत शाह, हनीफ, लुकमान, शादाब, शादाब धनेगा, शफीक, वीरू गौतम, प्रदीप मिश्रा, रिज़वान खान, अखिलेश सोनकर, डॉ. अजीम कलीनगर, धर्मेंद्र, मुश्ताक, फ़राज़ शाहगढ़ सहित कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी पत्रकारों ने एकजुट रहने का संकल्प लिया और कहा कि यदि किसी पत्रकार पर अन्याय होता है तो संगठन पूरी तरह उसके साथ खड़ा रहेगा। साथ ही, भविष्य में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments