https://www.purvanchalrajya.com/

यात्री परिवहन प्रबंधक ने बैरिया विधान सभा के स्कूलों में सुंदरीकरण पर करेंग एक करोड रुपए खर्च

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जनपद के अघैला निवासी व रेलवे के यात्री परिवहन प्रबंधक दिल्ली निर्भय नारायण सिंह जनपद वासियों के लिए एक नजीर बन चुके हैं। निर्भय नारायण सिंह लगभग डेढ़ महीने पहले जनपद वासियों के लिए पटना से बलिया के बीच ट्रेन का संचालन करवा चुके हैं। अब स्कूलों के सुंदरीकरण पर उन्होंने काम करने का मन बनाया है। बताते चले कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र के चारों ब्लॉक बेलहरी बैरिया मुरली छपरा और रेवती में एक एक उत्कृष्ट विद्यालय बनवाने के लिए उन्होंने पहल किया। जिसकी बदौलत केंद्र सरकार की तरफ से एक करोड रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। फर्स्ट फेज में 40 लाख रुपए आ चुके हैं। यात्री परिवहन प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह ने वर्चुअल वीडियो मीटिंग के दौरान बताया कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र के चारों ब्लॉक के स्कूलों के लिए एक करोड रुपए सेंक्शन हो चुके हैं। फर्स्ट फेज में 40 लख रुपए की लागत से विद्यालय के साज सज्जा और उसे स्मार्ट बनाना है। जिसके लिए उन्होंने वर्चुअल मीटिंग के दौरान कार्यक्रम में शामिल पांच दर्जन से अधिक लोगों के राय विमर्श लिए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र के चारों ब्लॉक में यह रकम खर्च की जाएगी। चारों ब्लॉको के एक-एक विद्यालयों का चयन किया जाएगा। उसके बाद उसके सुंदरीकरण पर खर्च किया जाएगा। निर्भय नारायण सिंह के साथ जुड़े वर्चुअल वीडियो मोटिंग में शामिल लोगों ने उन्हें कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिनमें खासतौर पर शिक्षा के प्रति जागरूक स्कूलों एवं बच्चों की उपस्थिति के अनुसार विद्यालयों के सुंदरीकरण पर फोकस किया जाए।

Post a Comment

0 Comments