https://www.purvanchalrajya.com/

जनपद के दुबहर क्षेत्र के मंदिर शिवालयों उमड़ा जनसैलाब, पूरा क्षेत्र शिवमय हुआ

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। महाशिवरात्रि के पवन पर दुबहर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों एवं मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगाजल, बेलपत्र और पुष्प लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते देखे गए। वहीं क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों को सजाकर शिवलिंग का विधिवत श्रृंगार किया गया था। कई शिवालयों में महाशिवरात्रि के महापर्व पर शिव बारात की मनोहारी झांकी एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया था। महाशिवरात्रि के महापर्व के अवसर पर शिवपुर दीयर नई बस्ती बेयासी स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर, अखार में बाबा तेजेश्वर नाथ, नगवा में नागेश्वर नाथ एवं बाबा गरीबा नाथ, जनाड़ी में बालखण्डी नाथ, भरसर में दुःखहरण नाथ सहित क्षेत्र के अन्य शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भांग, धतूरा, बेलपत्र, फल-फूल, दूध और गंगाजल चढ़ाकर ओम नमः शिवाय का उच्चारण कर शिव का जलाभिषेक किया। वही पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव की जयघोष से पूरा इलाका शिवमय हो उठा। इस दौरान मंदिरों में भारी भीड़ को देखते हुए दुबहर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पूरी तरह से अलर्ट मूड में दिखे। उन्होंने पुरुष एवं महिला पुलिस सिपाही के साथ खुद भी क्षेत्र तथा मंदिरों का चक्रमण करते रहे।

Post a Comment

0 Comments