राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। नवागत थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने आते ही पूरे थाना क्षेत्र का रविवार को देर रात तक तूफानी दौरा किया। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री सिंह अपने हमराही उपनिरीक्षक मनिराम, हेड कांस्टेबल राकेश पाल, हेड कांस्टेबल शिवशंकर यादव, सिपाही अभय सिंह के साथ देर रात को बलिया बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रामगढ़ ढाले पर संदिग्ध वाहनों का चेकिंग किया। साथ ही कुंभ स्नान हेतु बिहार, बंगाल तथा आसाम के तरफ से आ रहे वाहनों को रोककर चालक को दिशा निर्देश भी दिए। इस बाबत उन्होंने कहा कि यातायात सुचारू रूप से चले सभी लोग यातायात नियमों का पालन करे, लगन और कुंभ सामान को देखते हुए हो रही राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू रूप से चलने हेतु चेकिंग कर एक अपील भी की गई कि रात को शराब का सेवन कर गाड़ी नहीं चलाए, यातायात के नियमों का पालन करे।
0 Comments