पूर्वांचल राज्य ब्यूरो।
जी हां इमरजेंसी और ट्रामा चिकित्सा स्वास्थ्य को लेकर वाराणसी में अच्छी सुविधाएं चल रही है। उसी क्रम में यहां एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS)MED CARE. 365 पूरी सक्रियता के साथ मरीजों की जान बचाने में लगा है।
एम्बुलेंस MED CARE 365 PVT LTD वाहन चल रहे हैं
जिसमें सेंवा दे रहे 12 कर्मचारी हैं। जिसमें 06 पायलट(ड्राइवर) और 06( ईएम टी )इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन है।
MED CARE 365 PVT LTD एम्बुलेंस कर्मियों के द्वारा आपातकाल दुर्घटनाओ की स्थिति में दी जाने वाली सेवाओं के चलते अब तक काफी लोगों की जान बचाई जा चुकी है यह वे लोग है जिन्हें गंभीर हालत में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
निशुल्क टोल फ्री नंबर- 0522466510 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एंबुलेंस ने आपातकाल दुर्घटनाओ की स्थिति में मरीज को सही समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।
एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एंबुलेंस ने जिले के लोगों की बचाई जान सुविधा प्रदान की गई है इसके साथ ही अन्य बीमारियों के चलते भी मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया।
सबसे ज्यादा मामलों में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एंबुलेंस
ने सविधा दी है वाराणसी ALS जिला प्रभारी आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीज को सही सुविधा प्रदान करने के लिए एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एंबुलेंस आपातकालीन चिकित्सा उपकरणों से पुरी तरह सुसज्जित है । गुप्ता ने बताया कि हम समय-समय पर ईमटी पायलट को सतर्क करते रहते हैं की एंबुलेंस की साफ सफाई और ड्रेस कोड, नशा मुक्ति ,रहकर ही वाहन चलाएं साथ ही उन्होंने बताया कि समय-समय पर हम इन सब बातों की जागरूकता अपने लोगों को देते रहते हैं।
0 Comments