https://www.purvanchalrajya.com/

मौनी अमावस्या के दिन लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, पुलिस रही मुस्तैद



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। मौनी अमावस्या के दिन बुधवार को जनपद के अलग अलग घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। जनपद के प्रमुख घाटों पर महावीर घाट, माल्देपुर गंगा घाट, शिवरामपुर गंगा घाट, उजियार गंगा घाट, हुकुम छपरा, गंगापुर, पचरुखिया, दुबे छपरा और दयाछपरा पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। स्नान के बाद लोगों ने विधिवत पूजन-अर्चन के साथ दान-पुण्य भी किया। इस पवित्र दिन पर जिले के प्रमुख मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। महर्षि भृगु मंदिर, बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर, मां शांकरी भवानी मंदिर, मां ब्रह्माणी देवी मंदिर, मां मंगला भवानी मंदिर, शोकहरण नाथ महादेव मंदिर, सैदनाथ महादेव मंदिर, कामेश्वरनाथ महादेव मंदिर और मां पचरूखा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी। इस दौरान हुकुम छपरा, चैन छपरा घाट पर क्षेत्र के हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से ब्रह्म बेला से ही यातायात सहित भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे। इस दौरान उपनिरीक्षक रमेश द्विवेदी, उपनिरीक्षक उदय वीर सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश पाल, हेड कांस्टेबल शिव शंकर यादव, महिला सिपाही नंदिता सिंह, महिला सिपाही कल्याणी चतुर्वेदी आदि क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।

Post a Comment

0 Comments