राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। विकास खंड बेलहरी क्षेत्र के बबुआपुर सोनवानी स्थित योगी बाबा के मैदान में श्रीहरेराम बाबा प्राईज मनी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच शनिवार को रसड़ा व बलिया के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी यह मैच 12-12 ओवर का हुआ। उद्घाटन मैच का शुभारंभ क्षेत्र के बिंगहि ग्राम निवासी समाजसेवी दीपक तिवारी ने फीता काटकर किया। बलिया के कप्तान ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। रसड़ा की टीम टास हारकर बैटिंग करने उतरी 10.4 ओवर में 113 रन बनाकर आल आउट हो गई। रसड़ा के तरफ से चंदन ने 36 रन की पाली खेली वही बलिया की तरफ से गोल्डू ने 8 रन देकर चार विकेट लेकर रसड़ा की टीम को बड़े स्कोर बनाने से रोक दिया। जवाब में उतरी बलिया की टीम के अजीत ने ताबर तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 26 गेंद पर 12 छक्के और तीन चौके की मदद से 86 रन बनाकर 114 का लक्ष्य 7.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच अजीत को मिला। उक्त अवसर पर उमेश कुंवर, रमेश कुंवर, सोनू कुंवर, राहुल तिवारी, ददन तिवारी, सुभाष मिश्रा, सुनील पांडेय, आतिश उपाध्याय, अप्पू यादव, राजू यादव समेत क्षेत्र के सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे। अंपायर विशाल सिंह तथा मंटू खरवार, कमेंटेटर के रूप में सुदीप कुमार, अजय पटेल, इलियास खान रहे। आज का मैच बैरिया व मांझी तथा खेजुरी व हुसेनाबाद के बीच खेला जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष पिंटू मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments