https://www.purvanchalrajya.com/

एसडीएम के अवगत कराने के बाद भी नहीं जला अलाव,ठिठुर रहे है लोग


पूर्वअंचल राज्य ब्यूरो

 महराजगंज/घुघली

  जनवरी के दूसरे सप्ताह में कड़ाके की ठंड से जहां राहगीरों और नगरवासियों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अलाव जलाने के नाम पर केवल शिथिलता खानापूर्ति की जा रही है। ऐसे तो नगर पंचायत प्राशासन का दावा है कि घुघली नगर में ठंड को देखते हुए अलाव की भरपूर व्यवस्था नगर में है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। नगरवासियों का कहना है कि विद्युत उपखंड घुघली  सरकारी बस स्टॉप पर खर पतवार इकठ्ठा कर आग से बचाव की कोशिश में जुटे लोग है कि नगर में अलाव जलाने के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ किया जा रहा है। सर्द हवाओं व ठिठुरन के बीच दिन में अलाव तो जलता है लेकिन कुछ ही घंटों में नगरवासी बुझी हुई लकड़ी की राख से ठंड से बचाव की कोशिश करते हैं। नगर में हालात यह है कि न तो जिला सरकारी बैंक बस स्टैंड पर अलाव की व्यवस्था है और न ही बड़ौदा यूपी बैंक, स्टेट बैंक के सामने और न ही रेलवे क्रॉसिंग के करीब लोग खर पतवार से अपने ठंड को दूर कर रहे है।बिभागी आला कमान (एसडीएम) को अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक अलाव की व्यवथा नही हो पाई।

Post a Comment

0 Comments