पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवा भैंसी गांव के निकट मंगलवार को नारायणी नहर शाखा में एक अज्ञात युवक का शव रेत में दबा हुआ मिला। शव की सूचना पाकर थाना भिटौली के थाना प्रभारी मदनमोहन मिश्र अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज स्थित मोर्चरी हाउस भेजवा दिया।
जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण शौच क्रिया हेतु नहर पर गए थे। जिन्होंने रेत में दबी अज्ञात युवक का शव देखा ।इसकी सूचना लोगों द्वारा पुलिस को मोबाइल फोन से दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी भिटौली व चौकी प्रभारी भिटौली मय फोर्स मौके पर पहुंचे।जहां गिरीश राय पुत्र नरपत सेमरा राजा थाना भिटौली के रूप में सिनाख्त हुआ है।युवक का शव नहर नारायणी शाखा से रेत के नीचे कड़े मेहनत के साथ शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है।
0 Comments