https://www.purvanchalrajya.com/

सिसवा राजा ग्राम सभा में शतचंडी महायज्ञ की निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली

जनपद महराजगंज के भिटौली थाना अंतर्गत सिसवा राजा में नव दिवसीय श्री श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है।आज कलस यात्रा करते हुए अगया नहर में जल भर कर शतचंडी महायज्ञ शुरू हुआ। महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। महायज्ञ की अगया नहर में शोभा यात्रा में 201 कलश में जल भराई की गई। यह शोभा यात्रा सिसवा राजा,राम नगर, अगया होके पास जल भराई कर पुनः यज्ञ स्थल पर वापस आ गई । इस दौरान भक्त जय श्रीराम , जय माँ काली का उद्घोष करते हुए जोश के साथ आगे आगे बढ़ रहे थे। यज्ञ में आये विद्वान् संत महात्मा पुरोहित साधुगण थे। यज्ञ समन्वयक सर्वेश पटेल के साथ पूजा समिति के सदस्य वालंटियर समाजसेवी सहित कलश लेने वाले हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।इस कलश यात्रा के दौरान रास्ते में पुलिस की चौकस की व्यवस्था की गई थी। इसके उपरांत 9 बजे से रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का मंचन किया जायेगा।इस यज्ञ आयोजन में सिसवा राजा ग्राम सभा के समस्त ग्राम वासी हर्ष उल्लास के साथ सभागिता निभाने में लगे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments