पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज,संसदीय अनुभाग, विधान सभा सचिवालय की अधिसूचना संख्या-2339/वि०स०/4/संसदीय/2024 दिनाँक 26.09.2024 द्वारा मा० मंत्रियों को परामर्श देने के लिये वर्ष (2024-25) हेतु विभागीय स्थायी समितियों का गठन किया गया है। इन स्थायी समितियों में विधान सभा के 16-16 माननीय सदस्यों को नाम-निर्देशित किया गया है। उक्त अधिसूचना के क्रमांक-15 पर नगर विकास विभाग से संबंधित 16 सदस्यी "स्थानीय स्वशासन संबंधी स्थायी समिति" का गठन किया गया है, जिसमें मा० सदस्य के रूप में
नाम-निर्दिष्ट है। इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराने की अपेक्षा की गयी है कि मा० मंत्री, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में नगर विकास विभाग की "स्थानीय स्वशासन संबंधी स्थायी समिति की एक बैठक नगर निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ में दिनाँक 06.01.2025 अपराह्न 01.00 बजे आयोजित की गयी है।
इस संबंध में यह अनुरोध किये जाने की अपेक्षा की गयी है कि कृपया मा० मंत्री जी नगर विकास विभाग को अपना बहुमूल्य परामर्श प्रदान करने हेतु उक्त बैठक में नियत स्थान, तिथि एवं समय पर प्रतिभाग करेंगे।महराजगंज सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया नगर विकास विभाग मंत्रालय के स्थानीय स्वशासन स्थाई समिति के सदस्य बनने पर विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त पप्पू वुके देकर बधाई दिये जिला मिडिया प्रभारी संजीव शुक्ला अशोक विश्वकर्मा गुड्डू सिंह राकेश अग्रहरी प्रदीप गौड़ विरेन्द्र लोहिया राजेश कन्नौजिया अजय पटेल बधाई दिये विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी नगर विकास मंत्री ए के शर्मा को हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया।
0 Comments