ज़िला संवाददाता शबलू खा
पीलीभीत /बिलसंडा, वार्ड नंबर 12 स्थित विशालकाय खदौआ तालाब में बढ़ती समस्याओं को लेकर गुलाम-ए-मुस्तफा ट्रस्ट के अध्यक्ष और उनकी टीम ने नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। ट्रस्ट ने मांग की है कि तालाब की गाटा संख्या 172, 173, जो आबादी क्षेत्र के करीब है, वहां मछली पालन करने वाले ठेकेदारों पर सख्ती की जाए। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि ठेकेदार बड़ी बोरिंग के जरिए तालाब से पानी निकालकर आसपास की गाटा संख्या 174, 175, 176 और 177 में 8-10 फीट पानी भर रहे हैं। इस कारण स्थानीय लोग अपनी जमीनों पर मकान निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा, तालाब में मौजूद विशालकाय मगरमच्छों को पकड़वाने की भी मांग की गई है। ट्रस्ट ने कहा कि तालाब में मगरमच्छों के चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में, 1 जनवरी को तालाब के किनारे खेलते समय एक मासूम बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी। ज्ञापन सौंपने वालों में अनसार मंसूरी, साकिर हुसैन, रिंकू, फरियाद हुसैन, दीपक और आविद शामिल रहे। ट्रस्ट ने आग्रह किया कि मछली पालन के लिए पानी की व्यवस्था केवल तालाब से की जाए और आसपास की भूमि से पानी निकालने की प्रक्रिया को रोका जाए।
0 Comments