https://www.purvanchalrajya.com/

मकर संक्रांति पर उमड़ा आस्था का सैलाब ब्रह्म मुहूर्त से गंगा घाटों पर लगी भीड़

 


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को जनपद बके माल्देपुर, श्रीरामपुर, हुकुम छपरा सहित विभिन्न घाटों पर लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। भोर की प्रथम किरण फूटने से पूर्व ब्रम्हबेला से लोगों के गंगा तट पर आने का सिलसिला शुरू हो गया। जैसे ही भोर की किरण फूटी गंगा तट पर मानों आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।लोगों ने धर्मोच्चारण के साथ पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया। महिलाओं ने मां गंगा का पूजन किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने दान पुण्य किया। महावीर घाट, माल्देपुर घाट, पचरुखिया, हुकुम छपरा, गंगापुर, शिवपुर, शिवरामपुर आदि गंगा घाटों पर लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। गंगा स्नान करने के बाद लोगों ने भृगु मन्दिर, बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर सहित विभिन्न मन्दिरों में पूजन अर्चन कर अपने अभीष्ट की कामना किया। मकर संक्रांति के अवसर पर जिले के विभिन्न देवालयों में भारी भीड़ रही। जिले के विभिन्न घाटों पर समाजसेवियों सहित जनप्रतिनिधियों ने शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं की सेवा किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में स्थित गंगा तटों पर पुलिस बल मुस्तैद रहा। वही हल्दी क्षेत्र के हुकुम छपरा घाट पर हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार अपने हमराहियों के साथ सुबह से चक्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था यातायात समेत घाटों पर निरीक्षण करते हुए मुस्तैद दिखे।

Post a Comment

0 Comments