https://www.purvanchalrajya.com/

वांटेड अपराधी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

 महाराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

वाहन चोरी के मामलों में वांटेड आरोपी जितेंद्र साहनी को जनपद महराजगंज की थाना कोठीभार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई रविवार को कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई।

सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी ने शनिवार रात गोरखपुर के गुलरिया इलाके से एक बाइक चोरी की है और वह चोरी की बाइक लेकर चिउटहा से होते हुए हेवती की तरफ नेपाल भागने की फिराक में है। सूचना मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी की। कुछ देर बाद एक बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लग गई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसको दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने जांच में पुष्टि की कि बाइक चोरी की है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अपना नाम कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा चैनपुर निवासी जितेंद्र साहनी बताया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



पकड़े गए वाहन लिफ्टर जितेंद्र के विरुद्ध कोठीभार थाने में वाहन चोरी के आधा दर्जन से ऊपर केस दर्ज हैं। पुलिस ने इसके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पिछले साल सितंबर 2024 में ठूठीबारी पुलिस ने जितेंद्र साहनी को पांच चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी जेल से छूटने के बाद फिर सक्रिय हो गया और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा। कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जितेंद्र साहनी पर कई जिलों में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments