ज़िला संवाददाता शबलू खा
पीलीभीत, गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी सभागार में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने एसएन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता और जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर इंतजार खान को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर इंतजार खान ने विद्यालयों और ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया, जिसके परिणामस्वरूप जनपद पीलीभीत में 64.13% मतदान दर्ज किया गया। इस उपलब्धि के कारण उत्तर प्रदेश में पीलीभीत को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ। उनके इस सराहनीय योगदान के लिए जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 Comments