https://www.purvanchalrajya.com/

आगलगी में बेघर हुए पीड़ितों में वितरित किया निर्भय टीम द्वारा राहत सामग्री



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। रेवती ब्लॉक के लमुही ग्राम सभा में आग लगने से लाखों रूपये के समान सहित आधा दर्जन झोपड़िया जलकर राख़ हो गया। बताते चले कि रेवती थाना क्षेत्र के लमुही गांव मंगलवार की रात में आग लग गया। जिसमे खाने पिने का समान समेत सोने के जेवर, लाखों रूपये नगदी, व घर का सारा समान देखते ही देखते जलकर राख हो गया। मकर संक्रांति के दिन मंगलवार को भी पहले एक शाम में करीब 8 बजे के आस पास आग लगायी गयी थी। आगे परिजनों ने बताया कि आग बुझा कर घर में सोये थे कि तभी फिर से 12 बजे के आस पास किसी व्यक्ति द्वारा पुनः आग लगा दिया गया और अबकी बार आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे घर में रखा नगदी समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं धनजरिया देवी पत्नी नंदजी बिन्द ने बताया कि मेरे घर के साथ साथ गणेश बिन्द, जयप्रकाश बिन्द, वकील बिन्द, विजेंद्र बिन्द का घर जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेवती पुलिस ने पीड़ितों के बयान के अधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आगलगी की सूचना पर अघैला गांव निवासी समाज सेवी व भारत सरकार के आईआरटीसी निर्भय नारायण सिंह ने पीड़ितों को अपने टीम के माध्यम से राहत सामग्री भिजवाया। जिसमे कम्बल और किचन का सारा समान दिया गया। उक्त मौके पर अनुज सिंह, अभिषेक सिंह, प्रदीप सिंह, शैलेश मिश्रा, अरविन्द कुमार, सोनू, प्रदुमन यादव सुशील, विक्की एवं विनोद पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और वहीं अनुज सिंह ने बताया कि आगे भी यदि इन पीड़ितों किसी मदद की जरुरत पड़ेगी तो ये निर्भय नारायण सिंह की टीम हमेंशा मौजूद रहेगी।

Post a Comment

0 Comments