एक जनवरी को बियर दुकान पर दो युवकों की हुई थी हत्या
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। दोहरे हत्याकांड मामले में एसओजी व स्वाट टीम ने शुक्रवार को नरही के रामगढ़ टुटवारी मार्ग स्थित बघौना पुलिया के पास मुठभेड़ में मुख्य आरोपी शिवम राय पुत्र उमेश राय गोली मारी जो उसके बाए पैर में जा लगी। इसके बाद जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहाँ उसका उपचार चल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सीओ सदर के नेतृत्व में तीन टीमें गठित किया था। जिसके तहत टीम ने कार्रवाई किया। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह दबिश दे रही है।
बता दे कि एक जनवरी को नरही थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित बीयर दुकान पर कोटवा नारायणपुर के मनबढ़ युवकों ने पहले जीतू गुप्ता (16) को हमला कर घायल कर दिया था। इसके बाद पूछताछ करने गए प्रशांत गुप्ता (26) और गोलू वर्मा (23) को कुल्हाड़ी और दांव से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। जिसमें प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गोलू की सांसे चल रही थी। परिजन दोनों को बक्सर के निजी नर्सिंग होम में ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने घटना के दिन एनएच-31 को जाम कर दिया था। इसके बाद अगले दिन व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बन्दकर एनएच को जाम कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर रास्ता साफ करवाया। वही शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ में नरही थाना के रामगढ़ टुटवारी मार्ग स्थित बघौना पुलिया के पास पैर में गोली मार आरोपी शिवम राय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से असलहा बरामद किया गया। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के दबिश दे रही है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे सूचना मिली कि दोहरे हत्याकांड का आरोपी भागने के फिराक में है। नरही पुलिस रामगढ़ टुटवारी के बघौना पुलिया के पास गिरफ्तार करनेबक प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो आरोपी के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।
0 Comments