https://www.purvanchalrajya.com/

अवैध तस्करी के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान में नशीली दवाइयां के साथ गिरफ्तार किया गया


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

महराजगंज,जनपद में  लगातार अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत ठूठीबारी पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा रोकथाम  अवैध तस्करी देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था व *कुम्भ मेला के दृष्टिगत चेकिंग वाहन/संदिग्ध व्यक्ति से चन्दन नदी पुल से कुछ दुर दक्षिण एस0एस0बी0 रोड तिराहा बहद ग्राम भरवलिया से समय करीब 22.50 बजे दो अदद मोटर साइकिल स्कूटी एक्टिवा संख्या UP 56 AK 0193 व सुपर स्प्लेण्डर संख्या UP 53 DJ 3414 व 02 नफर  अभियुक्तों को मय नशीली दवाये  NRx PROXYCO SPAS (प्रोक्सीको स्पास) कैप्सूल 3600 (कुल 150 पत्ता), के साथ गिरफ्तार करते हुए  अन्तर्गत धारा 8/21/23 NDPS ACT बरामद कर हिरासत पुलिस में लेकर  अग्रिम विधिक कार्यवाही कर की गई।

Post a Comment

0 Comments