https://www.purvanchalrajya.com/

76वें गणतंत्र दिवस पर बिलसंडा नगर पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न*

ज़िला संवाददाता शबलू खा 


जनपद पीलीभीत के बिलसंडा नगर पंचायत कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और गर्व के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डीके ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत के सभी सभासद, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया, जिसके बाद अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस के महत्व और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।दिनेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी हमारे देश की स्वतंत्रता और लोकतंत्र का प्रतीक है। यह दिन हमें हमारे संविधान निर्माताओं के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर देता है, जिन्होंने हमें एक मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था प्रदान की। उन्होंने सभी से नगर के विकास में योगदान देने और सामूहिक प्रयासों से बिलसंडा को एक आदर्श नगर बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण किया गया और स्वच्छता तथा सामाजिक एकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक छोटी रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारी और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन नगर में देशभक्ति और एकता का संदेश देते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments