https://www.purvanchalrajya.com/

301 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। पुलिस अधीक्षक डा. ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ के उपनिरीक्षक फैजुद्दीन सिद्दीकी तथा क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक विनय कुमार राय व हल्दी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अपने हमराहियों के साथ रविवार की देर रात में मुखबिर द्वारा बताए गए सूचना पर एक कमरे की तलाशी लिया गया तो उसमें से अंग्रेजी शराब आफ्टर डार्क की 150 पेटी 180 एमएल तथा 8 पीएम की कुल 151 पेटी में 180 एमएल बरामद हुआ। व मौके से अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पासवान उर्फ राजेश पुत्र सीताराम पासवान निवासी कछुआ  बसरिकापुर थाना दुबहड़, राकेश कुमार सिंह पुत्र शत्रुघन सिंह निवासी गोनिया छपरा थाना बैरिया तथा अभिषेक ठाकुर पुत्र अशोक ठाकुर ग्राम बेलहरी थाना हल्दी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में हेड का. रितेश सिंह, सिपाही अभय सिंह, हेड का. शिवशंकर यादव,  हेड का. शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय, हेड का.सुनील मिश्रा, सिपाही श्रीकृष्ण गिरी, कमाण्डो धीरज भदौरिया (एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ), सिपाही शिवपूजन, सिपाही विवेक ब्यास, सिपाही अतुल सिंह, सिपाही बबलू कुमार संयुक्त रूप से रहे।

Post a Comment

0 Comments