https://www.purvanchalrajya.com/

पूरनपुर में खनन माफिया और भू माफियाओ का आतंक: प्रशासन मौन


जिला संवाददाता सबलू खा पीलीभीत

पूरनपुर क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह रात के अंधेरे में ही नहीं, दिन के उजाले में भी धड़ल्ले से इस काले धंधे को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की आंखें मूंदी हुई हैं, और वह इस मामले में मौन है। जबकि अवैध खनन की ट्रालियां दिन में ही मुझा रोड, सहित माधोटांडा रोड पर बेखौफ होकर धड़ल्ले से दौड़ रही है। साथ ही इनका आतंक कलीनगर क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है, जहां पर जसवंत ढाबे के सामने अवैध खनन कर कृषि योग्य भूमि पर अवैध पटान किया गया है।बीते कई दिनों से पूरनपुर क्षेत्र में माधोटांडा रोड पर खनन की ट्रालियां बेखौफ होकर रात और दिन दोनों समय दौड़ रही हैं। इसके बावजूद प्रशासन इन पर कार्यवाही करने से कतरा रहा है।यहां यह सवाल उठता है कि क्या योगी सरकार के खनन के प्रति सख्त रुख के बावजूद स्थानीय भूमाफियाओं के हौसले बुलंद क्यों हैं? क्या इन्हें किसी स्थानीय का संरक्षण प्राप्त है? इन सवालों का जवाब ढूंढना जरूरी है। इस मामले को संबंधित अधिकारी को संज्ञान में लेकर कार्यवाही अमल में लाना चाहिए, जिससे इस अवैध मिट्टी खनन के काला धन्दे रुक सके। लेकिन स्थानीय प्रशासन कहीं ना कहीं इन पर कार्यवाही करने से न जाने क्यों कतरा रहा है, अगर देखा जाए तो पूरनपुर मंडी के पास, कलीनगर क्षेत्र में डगा पुल के पास, जसवंत ढाबे के सामने कृषि योग्य भूमि पर ताजा मिट्टी का पटान कर प्लाटिंग के लिए तैयार किया जा रहा है। कहीं ना कहीं पूरनपुर मिट्टी खनन माफिया और भू माफियाओ की मार झेल रहा है। क्योंकि स्थानीय भू माफिया तेजी से कृषि योग्य भूमि को खत्म करने पर उतारू है। और यह खेल पूरनपुर में दिन पर दिन पनप रहा है।

Post a Comment

0 Comments