* 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता हेतु महत्वपूर्ण जिम्मेदारी*
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया । वाराणसी में 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेतु बलिया के विनोद कुमार सिंह को अपील ऑफ ज्यूरी का सदस्य बनाया गया है । जनपद बलिया के जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी समिति के भी सदस्य हैं । इसके अलावा राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान द्वारा प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के पर्यवेक्षक भी हैं ।
बनारस के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही वॉलीबॉल की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विनोद कुमार सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर जनपद के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है । विनोद सिंह की इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, जिला खो खो संघ के अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय, पवन कुमार राय, अम्बरीष तिवारी, नीतू सिंह, अजीत सिंह बाबू, संजय धीरज, शशि प्रकाश राय, करिश्मा वैष्णव, प्रवीण यादव, चंद्रभानु सिंह, पंकज दूबे, मोहम्मद वसीम, अनूप राय, अमृत सिंह आदि ने बधाई दी ।
0 Comments