https://www.purvanchalrajya.com/

घुघली का बैकुंठी मुक्ति धाम बना कचरे का अंबार, फैली है चारो ओर गंदगी ही गंदगी

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

जनपद महराजगंज के घुघली बैकुंठी श्मशान घाट को कचरा घर बना दिया गया है जिसमें गंदगी और बदबू के बीच अंतिम संस्कार टाउन एरिया द्वारा नगर की गदंगी और कचरे को यहां डालकर कचरा घर बना दिया गया है। हमेशा श्मशान घाट की ऐसी ही स्थिति बनी रहती है।श्मशान घाट यानी जीवन की अंतिम यात्रा का स्थल। यह एक ऐसी जगह है जहां हर किसी को पहुंचना पड़ता है। ऊंच-नीच, अमीर-गरीब सभी वर्ग के लोग यहां आते हैं। इसी स्थल पर लोगों को जीवन से मुक्ति भी मिलती है, जिस कारण इसे मुक्तिधाम भी कहा जाता है लेकिन इस धाम में आकर जीवन से तो मुक्ति मिल जाती है लेकिन गंदगी से मुक्ति नहीं मिलती। आज हर जगह साफ-सफाई और स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा है, श्मशान घाट में गंदगी का अंबार लगा है। यहां गंदगी की जद और कुव्यवस्थाओं के बीच ही शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है, लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। जिला प्रशासन से लेकर टाउन एरिया और जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे बैठे हैं, जिससे यहां अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर आने वालों लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पसरी है चारों ओर गंदगी :



Post a Comment

0 Comments