राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। विकास खंड सोहांव की ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में लगातार आठवीं बार पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक की टीम ओवर ऑल चैम्पियन हुई । सोमवार को खेल मैदान सोहांव पर आयोजित प्रतियोगिता में 48 अंकों के साथ नरही नं एक प्रथम स्थान पर रही, वहीं 18 अंकों के साथ कंपोजिट स्कूल कारो की टीम द्वितीय स्थान पर रही । उच्च प्राथमिक वर्ग में 51 अंकों के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय नरही प्रथम व 31 अंकों के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहांव की टीम द्वितीय स्थान पर रही । समापन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी सोहांव आफताब अहमद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । बीडीओ सोहांव ने मार्च पास्ट की सलामी ली, बीईओ लाल जी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट किया । प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक की टीम बालक व बालिका दोनों वर्गों में कबड्डी की विजेता रही। योगा प्रदर्शन में कंपोजिट स्कूल चितबड़ागांव व पीटी व्यायाम प्रदर्शन में कंपोजिट विद्यालय दरियापुर की टीम सर्वजेता रही । जूनियर बालक कबड्डी में नरही विजेता व उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहांव की टीम उपविजेता रही। निर्णायक की भूमिका विनय राय, अवनीश राय, संजय पांडे, अवनीश यादव, भक्ति विक्रम सिंह, उपेंद्र कुमार, मोहम्मद अली, रजनीश यादव, सत्यजीत राय, अजय राय, दिगम्बर साहनी, ओमप्रकाश सिंह, मोहम्मद अली आदि ने निभाई । इस दौरान पारस नाथ चक्रवर्ती, सुधीर श्रीवास्तव, लल्लन यादव, कमलेश सिंह, अनिल सिंह, ब्रजभूषण गौतम, नीनू गौतम, माया राय, कंचन सिंह, जुनैद अख्तर, सुभाष सिंह, अखिलेश राय, ओमप्रकाश राय, अभय सिंह, रत्नाकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे । धन्यवाद ज्ञापन बीईओ लाल जी एवं संचालन अम्बरीष तिवारी व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नीरज राय ने किया।
0 Comments