https://www.purvanchalrajya.com/

पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सभी थानो के साथ आईजीआरएस से संबंधित की गयी मीटिंग,



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित गुणवत्तापरक निस्तारण में जनपद को पूरे प्रदेश में लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त हो चुका है। जिसे बरकरार रखने के लिए जनपद के प्रत्येक थानों पर आईजीआरएस के लिए एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही "समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली" के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों मे प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के क्रम में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में आईजीआरएस सेल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया व तत्परता पूर्वक आख्या अपलोड की गयी जिसके फलस्वरूप विगत माह अक्टूबर में पूरे प्रदेश में जनपद द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। जनपद में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से आमजन से प्राप्त शिकायतों का आईजीआरएस टीम द्वारा जनपद के समस्त थानों से समन्वय स्थापित कर शिकायतों में आवश्यक कार्यवाही करवाते हुए शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण सफलतापूर्वक निस्तारण कराए जाने हेतु मंगलवार को प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक शिवांक सिंह, आईजीआरएस प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल द्वारा जनपद के समस्त थानों से आये अधिकारी, कर्मचारी के साथ मीटिंग की गयी तथा जनपद के प्रत्येक थानों पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया जिनसे आई जी आर एस सेल के अधिकारी, कर्मचारीद्वारा वार्ता कर समय से कार्यवाही कराते हुए गुणवत्तापूर्ण आख्या अपलोड करायी जाएगी । जिससे पूरे प्रदेश में जनपद का प्रथम स्थान बरकरार रहे।

Post a Comment

0 Comments