https://www.purvanchalrajya.com/

काशी में लोक आस्था का महापर्व डाला छठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया

 


वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अभिषेक दुबे की रिपोर्ट

वाराणसी बताते चले की काशी में लोग आस्था का महापर्व डाला छठ घाटों से लेकर छतों तक मनाया गया घाटों पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए बहुत से लोग अपने छतों पर डाला छठ का महापर्व मनाया शैलेश वर्मा ने बताया कि हम लोग निरंतर कई सालों से छतों पर डाला छठ मानते चले आ रहे हैं इस बार भी हम लोग परिवारजनों के संग छतों पर ईख का मंडप बनाकर छठी मैया का पूजा अर्चना किए हैं एवं भगवान सूर्य को दुध से अरग दिया गया वह भगवान से प्रार्थना की गई की हमारे देश में अमन शांति बना रहे एवं विश्व में भारत का नाम हो वहीं महिलाओं ने कहा कि छठ पर्व आस्था और विश्वास का प्रतीक है जिससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और परिवार में सुख समृद्धि और ऐश्वर्या बना रहता है महिलाओं ने बताया कि यह परंपरा उनके परिवार से कई पीढियां से चली आ रही है जिससे वे आज भी श्रद्धा के साथ निभा रही है


Post a Comment

0 Comments