https://www.purvanchalrajya.com/

प्रतिभा सम्मान समारोह एवं जीनियस जी के कंपटीशन का हुआ आयोजन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली

विगत वर्षों में कोचिंग सेंटर से 6 वर्ष से अधिक बच्चों का उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे जवाहर नवोदय विद्यालय अटल आवासीय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल आदि संस्थाओं से चयन हो चुका है ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विनीत पांडे मुख्य अतिथि शैलेंद्र शुक्ला विशिष्ट तथा कौशल किशोर पांडे, संदीप पांडे, चौक एस आई,दीवान चौक, महेंद्र त्रिपाठी ,डॉक्टर मनऊवर अली, विनोद वर्मा ,ममता उपाध्यक्ष प्रबंधक डॉक्टर नूर मोहम्मद ,मंच का संचालन अर्पण तिवारी प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में चयनित कोचिंग संस्था के मेधावी छात्र एवं छात्राएं जिन्हें सम्मानित किया गया है। प्रथम अनन्या वर्मा ,द्वितीय कुलदीप निशाद,तृतीय समीक्षा सिंह ,चतुर्थ अमन चौरसिया,पंचम प्रियंका राव। जीनियस जी के कंपटीशन में यह प्रतियोगिता तीन ग्रुप में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार टेबल फैन द्वितीय पुरस्कार स्टडी टेबल तथास्त्रीय तृतीय पुरस्कार प्रेस रखा गया था तीनों ग्रुपों के ओवर ऑल टॉपर को स्टूडेंट करियर क्लासेस कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर रंजीत कुमार गौड़ की तरफ से साइकिल पुरस्कार के रूप में दिया गया ।जिसमें ग्रुप में प्रथम रैंक रिहाना अहमद ,दूसरा रैंक श्वेता गौणऔर तीसरा रैंक अन्नू भारती,ग्रुप बी में प्रथम रैंक सौरभ गुप्ता दूसरा रैंक अनीश निषाद और तीसरा रैंक अंकुर तिवारी ,ग्रुप सी में प्रथम रैंक नितिन जायसवाल द्वितीय रैंक समाचार अनमोल श्रीवास्तव ग्राम वन टागिया28 नर्सरी प्रतियोगिता में परीक्षा के दौरान संजीत कुमार गौड़ शिवम लाल श्रीवास्तव गोरखपुर श्याम प्रीति मद्धेशिया रितु गोर विनीत गुप्ता आशुतोष जितेंद्र अहमद आशीष आज मित्रागढ़ उपस्थित रहे। साथ ही इस प्रतिभा में सम्मान समारोह एक जीके कंपटीशन के कोचिंग सेंटर के बच्चों के द्वारा बच्चों के मनोरंजन द्वारा शानदार संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर रंजीत का कहना है कि यदि बच्चों को समय-समय से पढ़ाई के क्षेत्र में मोटिवेट किया जाए तो बच्चे एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए बेहतर से बेहतर पढ़ाई कर सकते हैं। अपने आप को पढ़ाई के क्षेत्र में एक जीनियस स्टूडेंट बन सकते हैं ।उन्होंने कहा कि हमारे कोचिंग सेंटर में गरीब आशाएं एवं अनाथ बच्चों को निश्चित कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

Post a Comment

0 Comments