https://www.purvanchalrajya.com/

स्कूल नेशनल में फील्ड ऑफिसर होंगी कनक

 


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद की कनक चक्रधर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। 16 से 20 नवम्बर तक गोरखपुर में आयोजित होने वाली अंडर 14 बालक व बालिका वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में कनक चक्रधर को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा फील्ड ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद में विकास खंड हनुमानगंज के कंपोजिट विद्यालय तहसीली स्कूल पर कार्यरत कनक इसके पूर्व भी स्कूल नेशनल में फील्ड ऑफिसर पद की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। कनक बेसिक शिक्षा परिषद में जिला गाइड कैप्टन की भूमिका निभाती रही हैं तथा विभिन्न खेल संगठनों में भी महत्वपूर्ण पदों पर हैं। फिलहाल उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में फील्ड ऑफिसर पद की जिम्मेदारी निभाने के लिए कनक गोरखपुर पहुंच चुकी हैं। कनक चक्रधर की इस उपलब्धि पर जनपद खेल जगत में हर्ष का माहौल है। जिला व्यायाम शिक्षा विनोद कुमार सिंह, नीतू सिंह, नीरज राय, अजीत सिंह, संजय धीरज, चमन आरा, शशि भूषण राय, चंद्रभानु सिंह, मोहम्मद वसीम, पंकज दूबे, अनूप राय व अनिल मिश्र आदि ने कनक चक्रधर को शुभकामनाएं दीं ।

Post a Comment

0 Comments