पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। कालाजार रोग से बचाव हेतु जनपद में संचालित आई आर एस कार्य का विस्तृत निरीक्षण एव समीक्षा नई दिल्ली डब्लू एच ओ की नेशनल टीम डा शाहवार काजमी एव स्टेट टीम डा तनुज शर्मा द्वारा गुरुवार को की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात कर संचालित कार्यो की जानकारी प्राप्त की गयी तत्पश्चात कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी में स्थित कालाजार सम्बंधित समस्त अभिलेखो की गहन समीक्षा की गयी। उसके बाद टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा बलंवत की उपस्थिति में कालाजार रोग से सम्बंधित ब्लाक प्रोफाइल का गहन निरीक्षण एवं समीक्षा कर दिशा निर्देश प्रदान किये गये। टीम द्वारा कोटवा के कालाजार प्रभावित ग्राम श्रीनगर का दौरा कर कालाजार रोगी से मुलाकात तथा वहां किये जा रहे कीटनाशक छिड़काव का गहन निरीक्षण एवं कालाजार रोग से बचाव हेतु ग्रामीणों को संवेदीकृत किया गया। टीम द्वारा कालाजार रोग से बचाव सम्बंधित कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान डा निशांत, डा मनजीत कोआर्डिनेटर डब्लूएचओ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा के अधीक्षक डा बलवंत, जिला मलेरिया अधिकारी सुजीत प्रभाकर, एसएमआई ताज मोहम्मद, रागिनी, राकेश कुमार, एआरओ, फार्मासिस्ट, एवं सम्बंधित आशा, आशा संगिनी उपस्थित रहे ।
0 Comments