राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। ददरी मेला तथा लगन की भीड़ को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष हल्दी मिथिलेश कुमार ने अपने हमराहियों के साथ सोनवानी तिराहा, हल्दी चट्टी में तथा भीड़ भाड़ वाले इलाका में पैदल गस्त करते हुए जनता में कानून का विश्वास दिलाया। श्री कुमार ने बताया क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो हम 24 घंटे उनके लिए उपलब्ध है। जनता की सुरक्षा और कानून के साथ शांति व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखना हमारा कर्तव्य है और हम इसके लिए सदैव तत्पर है। इन्होनेबटाया कि हल्दी चट्टी में जाम की वजह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में उपयोग हो रही भारी गाड़ियों के आवागमन से थोड़ा दिक्कत हो रहा है। जिससे जाम की स्थिति बन जा रही है। यदि रही थोड़ा सा सब्र करे तो कोई दिक्कत नहीं होगी। एसओ हल्दी मिथिलेश कुमार ने सभी से अपील किया कि यातायात महीने में यातायात के नियम का पालन करते हुए हल्दी पुलिस की मदद करे।
0 Comments