https://www.purvanchalrajya.com/

रामपुर कफ़वा के बीच में अचानक गिरा पेड़, पुलिस ने करवाया रास्ता साफ


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

जनपद महराजगंज के घुघली थाना अंतर्गत रामपुर मोड़ पर अचानक एक मोटा पेड़ मुख्य सड़क पर गिर गया जिसकी वजह से सड़क जाम हो गई।सूचना पाकर थाना प्रभारी रामचरन सरोज अपने पुलिस दल बल तथा चौकीदार समेत मौके पर पहुंच कर पेड़ को कटवाकर मार्ग प्रशस्त किया।इस व्यस्ततम सड़क पर किसी के हताहत होने की सूचना नही है।

Post a Comment

0 Comments