पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज ,भिटौली थाना क्षेत्र के सिसवा मुंशी एवं बेलवा बुजुर्ग में कई जगहों पर इस समय सफेद बालू का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है। शासन प्रशासन की सक्रियता के बावजूद ये सफेद बालू कहां से आ रहे हैं,इसका जिम्मेदार आखिर कौन ,कही विभागीय मिली भगत तो नहीं।ऊंचे किमतो में बेचे जा रहे अवैध सफेद बालू ।चौराहे के समीप बालू के बड़े बड़े टीले आसानी से देखे जा सकते हैं। यहां बड़े पैमाने पर ट्रकों एवं ट्राली ट्रैक्टर से बाहर से बालू लाकर अवैध रूप से इसका भंडारण किया जाता है और यहां क्षेत्र के आसपास गांव में जरूरतमंदों को मनमानी रेट पर बालू उपलब्ध कराया जाता है। इस संबंध में जब प्रशासन के जिम्मेदारों से बात की गई तो सभी ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की।
0 Comments