https://www.purvanchalrajya.com/

पुलिस ने मात्र 24 घंटे में गुमशुदा महिला को किया सकुशल बरामद


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज घुघली पल्टू मिश्रा

भिटौली 

 वादी समसुद्दीन S/O स्व० खलील ग्राम व पोस्ट पचरुखिया तिवारी थाना भिटौली जनपद महराजगंज द्वारा थाना भिटौली पर सूचना दी गयी कि वादी की बहु जमीरुन पत्नी नुरमोहम्मद उम्र करीब 39 वर्ष जो मन्दबुद्धि की है घर से कही चली गयी है जो अब तक नही आयी है तथा काफी तलाश करने पर पर भी पता नही चल रहा है। इस सूचना पर थाना भिटौली पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत की गयी।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज महोदय द्वारा प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना भिटौली पुलिस को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज  के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर  के कुशल नेतृत्व में थाना भिटौली पुलिस के अथक प्रयासो से आज दिनांक 17.11.2024 को गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया है। इस सराहनीय कार्य के लिए परिजन नव आमजन महराजगंज पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments