पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के घुघली विकास खंड के लक्ष्मीपुर शिवाला निवासी राजीव पटेल सहकारी गन्ना विकास समिति (केन यूनियन)घुघली के गुरुवार को हुए चुनाव में उपाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं।उनके इस उपलब्धि पर पैतृक गांव सहित उपनगर पुरैना खंडी चौरा ,शिकारपुर ,भिटौली तथा आसपास के ब्लॉक से जुड़े गांवों में जश्न का माहौल है।आलम यह है कि इन गांवों में प्रकाश पर्व दीपावली से पहले ही निर्वाचन में मिली अप्रतिम सफलता की एक नई दिवाली मनाई गई।महर्षि वाल्मीकि की जन्म जयंती के दिन मिली इस सफलता से अविभूत हुए लोग अपने -अपने घरों में दरवाजे पर घी के दीये जलाए,पटाखे फोड़े तथा मिठाइयां बांट एक दूसरे से गले मिले और खुशी का इजहार किया। समाचार लिखे जाने तक उनके दरवाजे पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।उनके इस सफलता पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह,घुघली के पूर्व प्रमुख मोहन सिंह,तेज बहादुर पांडेय, महेंद्र सिंह,विजय बहादुर चौधरी,मनोज पटेल,सुनील खरवार, मंजेश खरवार,राकेश पटेल,इंद्रजीत गिरी,ध्रुवनारायण त्रिपाठी, राघवेंद्र पटेल,अनिरुद्ध दास, रमेशचंद पटेल,गोपीनाथ पटेल आदि ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।
0 Comments