पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पनियरा थाना क्षेत्र से चार कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पनियरा पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से चोरी का बड़ा माल और अवैध हथियार बरामद किए हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 12 बोर का अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, दो नाजायज चाकू और एक सफेद मारुति जेन कार (रजिस्ट्रेशन नं. UP-53 Q-3366) बरामद हुई है। इसके साथ ही 20 बोरी गेहूं, 450 पैकेट टाटा नमक और विभिन्न खाद्य तेल की बोतलें भी बरामद की गई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बृजेश साहनी, कमलेश उर्फ कल्ले, विष्णु निषाद, और अजय उर्फ खदेरू साहनी शामिल हैं। इन सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर है। इनमें कमलेश के खिलाफ 30 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, और एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध शामिल हैं। विष्णु निषाद और अजय उर्फ खदेरू पर भी गैंगस्टर एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट और अन्य गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं।पनियरा पुलिस ने इन अपराधियों को बभनौली जंगल से भटहट जाने वाले मार्ग पर धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई को सफल बनाने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह, व०उ०नि० शैलेन्द्र यादव, उ०नि० ओमजीत पटेल, उ0नि0 पवन कुमार, और हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, पंकज सिंह एवं रणजीत सिंह शामिल थे।
महराजगंज पुलिस की इस बड़ी कामयाबी ने अपराधियों में खलबली मचा दी है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
0 Comments