पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। एचआईवी संक्रमितों के प्रति सकारात्मक और सहयोग की भावना रखने वालों के लिए ‘दान उत्सव’ कार्यक्रम जिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें अधिक से अधिक स्टेक होल्डर जोड़ने तथा ज्यादा संख्या में समुदाय के लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सुजीत कुमार यादव ने कहा कि अधिक से अधिक सामाजिक संस्थानों और स्वयंसेवियों को इस महाउत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आना चाहिए। सरकार द्वारा एचआईवी संक्रमित समुदाय के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उनका जीवन स्तर बेहतर बनाया जा सके और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।उन्होंने सामाजिक संस्थानों से आह्वान किया कि वह आगामी दान उत्सव महाअभियान से जुड़ें और लोगों की मदद करें एआर टी सेन्टर के प्रभारी डा रमन झा ने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव मरीज़ समय-समय अपनी जांच करते हुए दवाओं का नियमित सेवन करें। उन्होंने एचआईवी संक्रमितों को सरकार द्वारा मुहैया करायी जा रहीं सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में कई प्रदेशों में एड्स संक्रमितों की भलाई के लिए काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जिसमे मुख्य रूप से डॉ विनेश कुमार,डा विनोद कुमार,डा रितेश सोनी, डा आर डी राम, डा दानिश, आईंसीटीसी परामर्श दाता राजीव कुमार सिंह सेंगर, बसन्त कुमार सिंह, नवीन सिंह, दीनानाथ यादव, नगेन्द्र पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments