https://www.purvanchalrajya.com/

घुघली में वर्तन की दुकान से हुई चोरी

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत घुघली में बर्तन के दुकान पर चोरी की सूचना से हड़कंप मच गया ।सूचना मिलते ही मौके पर नगर चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र वरुण अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी और जांच पड़ताल शुरू कर दी। सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुँचे नगर चौकी इंचार्ज थानाध्यक्ष समेत घुघुली पुलिस घंटो तक घुघली पोस्ट ऑफिस के बगल में स्थित दुर्गेश जायसवाल के बर्तन की दुकान में छानबीन करती रही पर कोई सुराग नहीं मिला जबकि शिनाख्त के रूप में एक हल्का खून के धब्बे की तौलिया मिली , सी सी टी बी स्कैन स्क्रीन भी तोड़ी गई पाई गई ,एक पीतल के पाट,तथा सटर के ऊपरी हिस्से को तोड़कर अंदर आने का सुराग भी पाया गया लेकिन पुलिस चोरों की सुराग नहीं पा रही है।पता लगाने के आश्वासन पर टिकी हुई है दुकान की चोरी।इस संबंध में चौकी प्रभारी घुघली रमेश चंद्र वरुण ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है जांच पड़ताल की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments