पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विकास खंड बेलहरी के कृपालपुर गांव में नव युवक संघ द्वारा दशहरा के दिन जुलूस मूर्ति के साथ निकली गई जिसमे क्षेत्र की जनता भी शामिल रही। यह जुलूस कृपालपुर के ग्राम देव दाई-बाबा स्थान से होते हुए बीबी गंज, बाजार होते हुए सोनवानी गांव में पहुंचा जहा नव युवक संघ लक्ष्मी पूजन समिति द्वारा जुलूस में शामिल सभी लोगो को माला फूल के साथ स्वागत किया गया तथा जलपान कराया गया। उसके बाद पावर हाउस बिंगही होते हुए कृपाल बाबा के भाई धराज बाबा के स्थान पर जाकर वापस अपने कृपालपुर दुर्गा मंदिर स्थल पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस फोर्स पूरी तरह से मुतैद रही।
0 Comments