पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह के अगुवाई में आगामी त्यौहार दिपावली के दृष्टीगत बिना लाइसेंस अवैध पटाखो की बिक्री के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 19.10.2024 को उ0नि0 शक्ति सिंह मय हमराह हे0का0 दुर्गेश कुशवाहा,
हे0का0 जितेन्द्र गौड़, का0 चन्द्रप्रकाश यादव, का0 विशाल सिंह, का0 विनय कुमार व का० अतुल पाण्डेय द्वारा थानान्तर्गत पड़ने वाले क्षेत्र फरेन्दी तिवारी बाजार स्थित प्लास्टिक की दुकान के सामने से अभियुक्तगण आकाश कुमार केशरी पुत्र सुरेन्दर प्रसाद केशरी निवासी वार्ड न0 13 बाल्मिकी नगर कस्बा सोनौली थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 21 वर्ष, व अमित मद्धेशिया पुत्र दिलीप कुमार मध्देशिया निवासी वार्ड न0 11 ( मौलाना आजाद नगर) थाना नौतनवा जनपद महराजगंज उम्र करीब 26 वर्ष के कब्जे से 13 बोरी व 4 कपड़े के झोले में भिन्न भिन्न प्रकार के व भिन्न भिन्न ब्राण्ड के अवैध पटाखो की बरामदगी की गयी। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 172/2024 धारा 5/9 (B) (1) B विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 288 BNS पंजीकृत कर अग्रिम
विधिक कार्यवाही की गई।
0 Comments