https://www.purvanchalrajya.com/

वाराणसी : किराये पर ले सकेंगे सिगरा स्टेडियम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की तरह होगी देखभाल



*वाराणसी।* सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नवनिर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। भविष्य में इस स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए किराए पर भी लिया जा सकेगा, जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की तर्ज पर स्टेडियम की देखभाल होगी।


66782.4 वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में बने इस स्टेडियम में सभी प्रकार के इंडोर और आउटडोर खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वर्षों से खस्ताहाल पड़े स्टेडियम को अत्याधुनिक रूप में विकसित किया गया है। इसमें 10 बैडमिंटन कोर्ट, 4 स्क्वैश कोर्ट, 4 बिलियर्ड्स टेबल रूम, 2 इंडोर बास्केटबॉल कोर्ट, 20 टेबल टेनिस टेबल, ओलंपिक साइज का कवर्ड स्विमिंग पूल, वॉर्म अप स्विमिंग पूल, जिमनास्टिक, जूडो, कराटे, मार्शल आर्ट्स, योगा, रेसलिंग, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, और हाई-टेक जिम्नेजियम की सुविधाएं शामिल हैं।


स्टेडियम का निर्माण 199.77 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें कॉम्बैट स्पोर्ट्स के लिए जी प्लस टू बिल्डिंग, शूटिंग स्पोर्ट्स के लिए जी प्लस थ्री बिल्डिंग, स्पोर्ट्स पैवेलियन, फील्ड ड्रेसिंग रूम, कैफे, और जी प्लस फोर हॉस्टल व कोच के रहने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही क्रिकेट, फुटबॉल, और हॉकी के मैदान का निर्माण भी किया गया है। 


स्टेडियम को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिसमें पेयजल, सीवर, जल निकासी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर एनर्जी, सीसीटीवी, फ्लड लाइट्स, और डिस्प्ले शामिल हैं। साथ ही, पार्किंग की भी पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह स्टेडियम पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा, जहां राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी प्रैक्टिस के लिए आएंगे।

Post a Comment

0 Comments