राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के सभी स्वर्ण विक्रेता, व्यापार मंडल सदस्य एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के मालिकों के साथ सभी थानों पर गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में निम्नलिखित सुझाव व उच्चधिकारी के आदेश निर्देशों से अवगत कराते हुए, इसका पालन करने की अपील की गयी। सभी थानों पर उपस्थित सभी पुलिस कर्मी व स्वर्ण व्यापारियों की संयुक्त मीटिंग में बताया गया कि यह ध्यान देना है कि कोई व्यक्ति असलहा लेकर दुकान में प्रवेश तो नहीं कर रहा है। सभी स्वर्ण ब्यापारियों को इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया । कई घटनाओं में असलहाधारी बदमाश आभूषणों की दुकानों में घटनाएं कर देते हैं। उस दृष्टि से सभी दुकान वाले सतर्क रहें। पुलिस टीम द्वारा आगामी त्यौहारों में व्यापारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की तैयारी की जा चुकी है । सर्राफा एवं बर्तन आदि की दुकानों पर काफी भीड़भाड रहेगी। जनपद के समस्त सम्बन्धित चौकी प्रभारी, बीट आरक्षी द्वारा रोस्टर वार ड्यूटी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर की जायेगी ।
0 Comments