राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। शारदीय नवरात्र के अष्टमी नवमी के दिन विकास खंड बेलहरी क्षेत्र के बबुआपुर कठही ग्राम सभा के नव युवक मंगल दल दुर्गा पूजन समिति द्वारा शुक्रवार को विशाल जुलूस निकाला गया। जिसमें सभी तरह की झांकियां कोई राम सीता, ऋषि मुनि के वेश भूषा में, कोई मां का रूप धारण किया था तो किसी ने राक्षस के साथ साथ भारत मां के स्वरूप में था। जुलूस में अभिनय के पात्र जगह जगह रोककर भाषण प्रस्तुत कर रहे रहे थे। इस दौरान लक्ष्मी पूजन समिति कठही द्वारा जुलूस को रास्ते में रोककर सभी जुलूस में चल रहे लोगों को जलपान के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि कमेटी द्वारा पूजा के साथ साथ नाटक का मंचन किया गया है जिसमें भीष्म प्रतिज्ञा तथा जंगल राज नाटक का मंचन किया जाएगा। इस दौरान जुलूस में में मुख्य रूप से सिंकू पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि विक्रमादित्य पांडेय, अतीश उपाध्याय, सतेंद्र उपाध्याय, गिरीश उपाध्याय, गुड्डू पांडेय, मुन्ना यादव, रामजी यादव समेत क्षेत्र के सैकड़ों जनता शामिल रही। जुलूस के दौरान बसुधरपाह चौकी इंचार्ज बृजेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, उपनिरीक्षक कुलजीत, दीवान रमेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद रही।
0 Comments