https://www.purvanchalrajya.com/

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड बनाने/ साइबर फ्राड करने वाले गिरोह के वांछित अभियुक्त किए गए गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना / अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज  आतिश सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्त साइबर फ्राड / फर्जी दस्तावेज बनाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनुरुद्ध कुमार व साइबर थाना निरीक्षक सजनू यादव के नेतृत्व में दिनांक 27/10/2024 को फर्जी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड बनाने/ साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कियागया।फर्जी वेबसाईट के माध्यम से फर्जी - फर्जी आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड,राहुल पुत्र अज्ञात निवासी भीटी थाना हंडिया जनपद प्रयागराज के आईडी के रबर का क्लोन तथा 18 कापी आयरिकस का फोटो लेकर बनाकर साइबर, ऑनलाइन फ्रॉड आदि । 

मु0अ0सं0 14/2024 धारा 319(2),318(4),336(3), 338, 61(2),340 (2) BNS, 66 (D) IT ACT, आधार अधिनियम 2016 की धारा-35 अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें वांछित अभियुक्त

को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments