राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के चैन छपरा घाट पर गुरुवार की सुबह एक अज्ञात शव मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते हल्दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के चैन छपरा घाट पर एक (45) वर्षीय अधेड़ की लाश बहती हुई गुरुवार के दिन किनारे पर लगी थी। मौजूद लोगों ने इसकी सूचना हल्दी पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। शव पूरी तरह सड़ चुकी है। उसके सर पर बाल नहीं थे, दोनो कान गायब थे, बाए पैर का टखना गायब था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
0 Comments