https://www.purvanchalrajya.com/

12 वाहन एम वी एक्ट में नियमानुसार कार्रवाई कर 24000 का किया गया जुर्माना



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

 पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन  में व क्षेत्राधिकारी यातायात अनुज कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में  सड़क दुर्घटना को कम किए जाने के लिए यातायात प्रभारी अरुणेन्द्र प्रताप सिंह  मय यातायात पुलिस द्वारा  स्कूली वाहनों का जांच किया गया। मानक के अनुरूप नियम न पालन करने वाले स्कूली वाहनों का चालान की कार्रवाई की गई तथा इसके साथ-साथ आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और यातायात प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गई।इसके साथ साथ पीए सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों को प्रसारित कर आम जन मानस को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान की गई कार्रवाई 23 वाहन  चेक किया गया 12 वाहन एमबी एक्ट में नियमानुसार कार्रवाई कर 24000 रुपए का जुर्माना किया गया।

Post a Comment

0 Comments