https://www.purvanchalrajya.com/

चेकिंग के दौरान 1031ग्राम चरस सहित एक नेपाली युवक किया गया गिरफ्तार


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी/मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु अभियान के दिये गये निर्देश के क्रम में अंकित सिंह थानाध्यक्ष सोनौली की अध्यक्षता में संयुक्त टीम का गठन किया गया था। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के दौरान प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 24.10.2024 को श्यामकाट बाग से अभियुक्त माईकल खड़का पुत्र नरबहादुर खड़का निवासी ग्राम माड़ी थाना वार्ड नंबर 4 रोल्पा जनपद लिबांग, लुंबिनी प्रदेश नेपाल राष्ट्र उम्र करीब 21 वर्ष के पास से 1031 ग्राम चरस (चरस की कुल गोलियो की संख्या 110) बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 175/2024 धारा 8/20/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय महराजगंज भेजा गया है ।

Post a Comment

0 Comments