https://www.purvanchalrajya.com/

जिला सभागार कच्छ में जिलाधिकारी के अध्यक्षता में की गई पीस कमेटी की बैठक


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


महाराजगंज,आगामी त्यौहारों को देखते हुए जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार कक्ष में आयोजित की गई। 

जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा, कि जनपद में आगामी त्यौहार जैसे हिंदू मुस्लिम किसी भी संप्रदाय का त्यौहार हो उसको शासन के संज्ञान में देते हुए निर्देशानुसार त्यौहार अमन एवं शांति व परम परंपरागत रूप से मनाया जाए।  सभी धर्म के धर्म गुरुओं ने अपनी अपनी बात रखी और कहा कि माहौल खराब करने वालों से सतर्क रहना तथा यदि कोई भी ऐसी घटना संज्ञान में आती है।  उसे संबंधित थाना को सूचित करें ।जिससे उसका तत्काल समाधान हो ।त्योहारों के अवसर को भाईचारे के साथ मनाया जाय। एक दूसरे से संवाद के जरिए परेशानियों को सुलझाएं ।उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर अमन एवं शांति तथा सावधानी पूर्वक त्योहारों को मनाएंगे, सभी वर्ग के लोगों ने कहा कि जनपद में त्यौहार को परंपरागत रूप से मनाया जाएगा एवं प्रशासन का सहयोग रहेगा जनपद में ऐसी कोई शिकायत  सामने नहीं आएंगे। हा सबकी निगाहें डीजे वाद्य यन्त्र पर पर रही ,लोगो ने कहा की अत्यधिक आवाज अभी लिए घातक होता है।इस बात को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी जुलूस में दो चोंगा के अलावा और वाद्य यन्त्र नही लगाए जायेंगे।सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शांति सुरक्षा किसी और की नही यह स्वयं की चीज होती है।हमे खुद शांति तथा सुरक्षा रखने के लिए स्वयं तत्पर होना चाहिए।इस कमेटी में जिले के हर विभाग के आला अफसर पुलिस विभाग के सभी थानों के थाना अध्यक्ष आदि मौके पर शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments