https://www.purvanchalrajya.com/

ऑल इण्डिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन का आठ को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह स्थगित


अतिशीघ्र ही की जायेगी कार्यक्रम के तिथि की घोषणा : आजम अली घोसी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर(मंडल प्रभारी बीपी मिश्र)

गोरखपुर। ऑल इण्डिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष आजम अली घोसी ने बताया कि 8 सितम्बर को ऑल इण्डिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन का होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को गोरखपुर के नवनिर्वाचित महासचिव अंजुम तारिक की अम्मा के इंतकाल हो जाने के कारण स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रविवार को पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुहम्मद वाहिद की धर्मपत्नी और महासचिव अंजुम तारिक की अम्मा के आकस्मिक  निधन पर एसोसिएशन के सभी लोग दुखी हैं। उन्होंने कहा कि ऑल इण्डिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि अतिशीघ्र ही घोषित की जायेगी। घोसी ने कहा कि कार्यक्रम की लगभग सारी तैयारियां हो चुकी थी। परन्तु निधन की खबर मिलने के कारण शपथ ग्रहण समारोह को ऑल इण्डिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद अशरफ अली और समस्त पदाधिकारीयों के राय शुमारी से स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने श्रीमती सैयदा खातून के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुख की घड़ी को परिवार को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि घोसी एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद अशरफ अली की अध्यक्षता में बैठक कर शपथ ग्रहण समारोह की तिथि की अतिशीघ्र घोषणा किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments