पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत ज़िला संवाददाता शबलू खा
पीलीभीत
पूरनपुर में चर्चित चंगेज खान पिटाई प्रकरण और उसके बाद पूरनपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशों से चिंतित इंडिया गठबंधन की एक संयुक्त बैठक समाजवादी कार्यालय पीलीभीत में हुई। जिसमे सपा जिला अध्यक्ष के आलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता किशन लाल वर्मा एडवोकेट और अफरोज आलम शामिल हुए। बैठक में सभी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि पूरनपुर में भीड़ के हाथ में कानून सौंप दिया गया है और चंगेज पिटाई प्रकरण के बाद पूरनपुर पुलिस की घोर लापरवाही और उदासीनता सामने आई है और कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के माहौल को बिगाड़ने पर तुले हुए है, ऐसा प्रतीत होता है की कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। इस प्रकरण में पूरनपुर कोतवाल की भूमिका सबसे खराब साबित हुई है। माहौल खराब करने बालों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। इस संबंध में इंडिया गठबंधन दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करता है और सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के समाज को हर कार्य करेगा और इस संबंध में इंडिया गठबंधन का एक प्रतिनिधि मंडल आज जिला अधिकारी पीलीभीत से जाकर मिलेगा। ज्ञात रहे की घटना बीते 1 सितंबर की रात की है जब रामपुरा तालुके महाराजपुर निवासी चंगेज खान जिसकी घर जाते समय हिंदू संगठन के लोगों द्वारा बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पूरनपुर की कार्रवाई न करने से लोगों में रोष देखने को मिल रहा था, वहीं एडीजी के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के बाद भी उक्त लोगों की गिरफ्तारी न होने से स्थानीय लोगों में काफी रोष था, जिस संबंध में अलग-अलग संगठनों ने चंगेज खान के समर्थन में कार्यवाही को लेकर धरना प्रदर्शन भी किए थे।
0 Comments