https://www.purvanchalrajya.com/

अखिलेश को कम से कम गुंडे और अपराधियों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहिए: दयाशंकर मिश्र दयालु


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

बलिया। देश भर में बीजेपी ने सदस्यता अभियान छेड़ दिया है। उसी के मद्देनजर बलिया के सिकंदरपुर में पहुंचे बलिया प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु। जहां कार्यकर्ताओं को संबोधन के बाद मीडिया से बात करते हुए सपा के सवाल पर कहा कि सपा अपराधियों को प्रश्रय देते आई है। 2027 विधानसभा होने में भले ही अभी समय है। लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने संभवतः चुनावी कसरत शुरू कर दिया है। विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता महाअभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को सिकंदरपुर स्थित एक मैरेज हाल में महा सदस्यता अभियान भव्य रूप से शुभारंभ हुआ। वहीं कार्यक्रम समाप्त होते ही बलिया प्रभारी व आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु सपा पर जमकर बरसे। मीडिया ने सवाल किया कि अखिलेश यादव ने कहा है कि 2027 में सरकार बनते ही बुलडोजर पहले गोरखपुर आयेगा। जवाब में मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि अखिलेश यादव को कम से कम गुंडे और अपराधियों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहिए। अभी चुनाव आयेगा तो देखिएगा सभी लोग एक साथ खड़े हो जाते हैं। सपा हमेशा से अपराधियों को प्रश्रय देती आई है। मंत्री ने कहा कि सात साल पहले का जो उत्तर प्रदेश था, वो अपराध, माफिया के नाम से जाना जाता था। कहा जाता था यहां उद्योग लगता था अपहरण का उद्योग है। जेलों से अपराधी समनांतर सरकारें चलाया करते थे। भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का राज है, बहु, बेटियां, सुरक्षित हैं। किसी पिता को चिंता नहीं है कि बेटा बाहर गया, जो जहां है सुरक्षित है। कानून का राज है।

Post a Comment

0 Comments